advertisement
छत्तीसगढ़

CG : बाइक भिड़ीं, दो युवकों की मौत, तीन गंभीर

अंबिकापुर बाइक भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना बुधवार की दोपहर मैनपाट के ग्राम सपनादर में हुई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital)रिफर कर दिया गया है। पुलिस (police)द्वारा मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि, जांजगीर चांपा (Janjgir Champa)निवासी 30 वर्षीय गुलशन सुर्वे आ. सूरज सुर्वे अपने दोस्त 27 वर्षीय दीपक राते आ. रामरतन रात्रि व 27 वर्षीय निलेश के साथ बाइक क्रमांक सीजी 11 एएस 0871 से मैनपाट घूमने के लिए आया हुआ था। मैनपाट में घूमने के बाद दोपहर लगभग तीन बजे तीनों युवक बाइक से वापस अंबिकापुर की ओर लौट रहे थे। जबकि कुबेरपुर अंतर्गत ग्राम पोड़ापा निवासी 20 वर्षीय मनबोध आ. फूलचंद व 22 वर्षीय रिशन आ. बिन्दे लकड़ा बाइक क्रमांक सीजी 15 डीए 6129 से अंबिकापुर से मैनपाट की ओर जा रहे थे। इस दौरान सपनादर के समीप दोनों बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद पांचों युवक गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी संजीवनी 108 एंबुलेंस व मैनपाट पुलिस को दी। एंबुलेंस पहुंचने से पहले मौत जब तक पुलिस व एंबुलेंस पहुंचती उससे पहले ही जांजगीर चांपा निवासी गुलशन सुर्वे व कुबेरपुर पोड़पिा निवासी रिशन लकड़ा की मौत हो गई। पुलिस द्वारा एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button