गोरखपुर जिले में गोला क्षेत्र के पुरसादेउर गांव में ज्यादा शराब पीने से मना करने पर रविवार की रात बेटे ने पिता की पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घर में ही दावत के दौरान पिता-पुत्र दोनों शराब पी रहे थे। पिता ने बेटे को ज्यादा शराब पीने से मना किया, तो दोनों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान पिता ने बेटे को थप्पड़ मार दिया। नाराज बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुरसादेउर निवासी राजनाथ बेलदार (50) और उसका बड़ा बेटा बिट्टू (25) शराब पीने के आदी हैं। रविवार की शाम दोनों घर पर मीट बनाकर पार्टी कर रहे थे। पिता और बेटा दोनों नशे की हालात में थे। इसी दौरान पिता राजनाथ ने बिट़्टू को ज्यादा शराब पीने से मना किया तो विवाद हो गया।
इसी विवाद में पिता ने बिट्टू को थप्पड़ मार दिया। गिर जाने से बिट्टू के सिर पर चोट लग गई। इससे बौखलाए बेटे ने पिता पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पिता को तब तक पीटता रहा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। राजनाथ की बेटी पूनम पत्नी रामू ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पूनम की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
बक्सा में छिपकर बैठा था बिट्टू
हत्या की सूचना पर जब पुलिस घटनास्थल पर पंहुची तो बिट्टू घर में रखे बड़े बक्से में छिपकर बैठ गया। पुलिस ने उसे बक्से से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ में उसने पिता की हत्या की बात कबूल की।
एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि राजनाथ की बेटी की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।