छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा जिला
जांजगीर : नहर कचरे से पटा, गंदगी फैला रहे आसपास के रहवासी
नहर में पानी बंद होने के बाद लोग उसे डस्टबिन की तरह उपयोग कर रहे हैं। रहवासी इलाकों में नहर की सबसे बुरी स्थिति है, नहर का ऊपरी हिस्सा घरेलू कचरा से भरा हुआ है। नहर के पार पर भी गंदगी फैली हुई है। शिव मंदिर के पास नहर पार पर ही बेतरतीब ढंग से बड़ी मात्रा में कचरा डंप कर दिया गया है। इसके कारण अंदर गंदगी फैली हुई है।
केरा रोड से होते हुए चांपा नहर पुल, शिव मंदिर से लेकर नहरिया बाबा मंदिर मार्ग के आस पास स्थित मकान के लोगों के लिए नहर कचरा डंप करने का स्थान बन चुकी है। नहर किनारे बसाहट वाले मकानों से निकलने वाला कचरा नहर किनारे ही डंप किया जा रहा है। सफाई के अभाव में यहां भी कचरे के ढेर लगे रहते हैं। शहर से निकलने वाले आधे से ज्यादा कचरे को पुल के किनारों में डंप किया जा रहा है।