महासमुंद : घर में घुसकर की मारपीट, केस दर्ज
महासमुंद जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के खम्हारमुड़ा में एक आदिवासी परिवार को घर घुस कर दबंगों ने पीटा है। पीडि़त आदिवासी परिवार ने खल्लारी थाने में इसकी लिखित शिकायत की, लेकिन इनका आरोप है कि पुलिस ने एफ आईआर दर्ज नहीं किया है। परेशान होकर परिवार समेत महासमुंद विशेष थाना अजाक में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मारपीट से पति-पत्नी के शरीर पर चोट के निशान हैं। जानकारी मिली है कि 22 नवंबर की रात करीब 8 बजे गांव के कुछ लोगों ने आदिवासी परिवार के घर में घुस कर महिला पार्वती दीवान को उनके पति के संबंध में पूछताछ की। पति के घर से बाहर होने की बात पर तोषण साहू, हीरा साहू, मनोज साहू, मनोहर साहू और परमेश्वर साहू ने लाठी डंडे से जमकर मारा पीटा और परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
इसी बीच पीडि़ता के पति मयाराम दीवान भी घर आ पहुंचा तो दबंगों ने लाठी डंडे उसे भी जमकर पीटा। दबंगों ने पीडि़ता की 19 साल की बेटी के साथ भी गाली-गलौज की और तीनों को जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़त आदिवासी परिवार का आरोप है कि उसने घटना के दूसरे दिन 23 नवंबर को खल्लारी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराना चाही, तो पुलिस ने आवेदन बदल कर देने की बात कही। करीब पांच घंटे थाने में बैठाए रखा। देर शाम सभी परिवार अपने घर लौट गए। इसके दूसरे दिन 24 नवंबर को दोबारा पूरा परिवार खल्लारी थाना पहुंचा और फिर से आवेदन दिया। लेकिन पुलिस ने इसल बार भी आवेदन लेने से इंकार कर दिया। थक हार कर आदिवासी परिवार रविवार को महासमुंद विशेष थाना पहुंचकर कार्रवाई करने के लिए लिखित आवेदन दिया है। इस संबंध में खल्लारी थाना प्रभारी से संपर्क नहीं हो पाया है।