दुर्ग शहर में गांजा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई हुई है. पूरा मामला थाना पदमनाभपुर क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने नशे के कारोबार पर शिकंजा कसा है. ग्राम धनोरा क्षेत्र से 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद की गई है. आरोपी को मौके से दबोचा गया.
मारपीट के आरोपी रायगढ़ से गिरफ्तार
कोतवाली दुर्ग पुलिस ने कार्यवाही कर मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार किया है. मारपीट सहित लूट मामले में आरोपी फरार था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी की गिरफ्तारी रायगढ़ से हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड और लूटा हुआ ड्राइविंग लाइसेंस जप्त की गई है.