लापता युवक का कंकाल जंगलों में मिला, जांच जारी
शुक्रवार को कुंजन तिलैया के जंगलों में एक लापता युवक का कंकाल मिलने के बाद शारदा देवी मंदिर के पास के क्षेत्र के निवासियों में दहशत फैल गई।पुलिस ने बताया कि जिस युवक का कंकाल मिला था, उसके परिजनों ने मोटरसाइकिल और घटनास्थल पर पड़े कपड़ों की मदद से शव की पहचान हरिजन बस्ती निवासी नरेश चौधरी के रूप में की। खबरों के मुताबिक, नरेश 12 अक्टूबर को यह कहकर घर से निकला था कि वह अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए ससुराल जा रहा है।फिर भी वह न तो ससुराल पहुंचा और न ही घर लौटा. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई। बुधवार को जब उसके परिजनों को पता चला कि उसकी मोटरसाइकिल तालाब के पास पड़ी है तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन युवक कहीं नजर नहीं आया. कुंजन तलैया के पास उन्हें एक कंकाल और कपड़े मिले और उन्होंने उसकी पहचान युवक के रूप में की।सूचना मिलने पर पुलिस की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य भी मौके पर पहुंचे और इलाके का निरीक्षण किया. युवक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है. हो सकता है कि इलाके के कुछ लोग इसमें शामिल रहे हों. युवक की पिटाई कर दी कोलगवां थाना अंतर्गत सिंधु स्कूल के पास शुक्रवार को तीन बाइक सवारों ने एक युवक की पिटाई कर दी। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक, पन्ना नाका उमरी निवासी स्वप्निल सिंह रीवा रोड पर सिंधु स्कूल के पास खड़े होकर कुछ युवकों से बात कर रहे थे। हो सकता है कि युवकों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ हो और उन्होंने स्वप्निल को पीटना शुरू कर दिया और भाग निकले। घटना के बाद युवक कोलगवां थाने पहुंचा और हमलावरों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.