मतगणना के विभिन्न कार्यों के नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों को बैठक कर कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के मतगणना कार्य के डाटा फीडिंग, मीडिया सेन्टर, स्वल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था, शासकीय सेवकों एवं जनप्रतिनिधियों के मोबाइल प्रवेश द्वार पर सुरक्षित रखने तथा मतगणना परिणाम को अनूपपुर नगर के तीन स्थानों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित करने के लिए लगाए गए अधिकारी-कर्मचारियों की कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में उनके दायित्वों के संबंध में ब्रीफिंग कर कार्यों को सजगता से सम्पादित करने के संबंध में निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, श्रीमती अंजली द्विवेदी तथा नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई जिम्मेदारी के संबंध में विस्तार से समझाईश दी। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि सभी अपनी जवाबदेही को समझते हुए कार्यों का निर्वहन निष्ठापूर्ण ढंग से सुनिश्चित करेंगे।