मध्य प्रदेश के धार जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।घटना शहर के घोड़ा चौपाटी चौराहे पर उत्कृष्ट स्कूल के सामने की है। बाइक सवार प्रकाश निवासी सीतापाट शहर की ओर आ रहा था। इस दाैरान तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक ट्रक के पिछले चक्के में बाइक के साथ फंस गया और काफी दूर तक घसीटा गया। लोगों ने पीछा कर जैसे ही वाहन को पकड़ा तो चालक मौके से भाग खड़ा हुआ। चक्के में फंसे युवक को लोगों ने काफी मशक्कत से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत नाजुक होने से डॉक्टरों ने इंदौर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि घोड़ा चाैपाटी पर सड़क के दोनों ओर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है जिससे सड़क सकरी हो गई और आए दिन दुघर्टनाएं होती रहती है। आज के हादसा का कारण भी यही है।

0 6 1 minute read