मध्य प्रदेश
मोहनगढ़ में अनियंत्रित पिकअप वाहन पलटा, ड्राइवर सुरक्षित
टीकमगढ़
तहसील मोहनगढ़ के अंतर्गत आने वाले चार पहिया पिक अप वाहन बटवारा एवं शिवराजपुर के बीच पलट गया इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ टीकमगढ़ तहसील मोहनगढ़ के अंतर्गत पिकअप वाहन यूपी के तालबेट से लोहा भरकर टीकमगढ़ की ओर जा रहा था जैसे ही ग्राम बटवारा के लोगों को पता चला तो लोगों द्वारा पलटने वाले वाहन की और भागें और देखा की ड्राइवर सुरक्षित निकल आया और बटवाहा के लोगों द्वारा गया है
कि रोड पर कोई भी ट्रैफिक नहीं थी और ना ही जानवर खड़े हुए थे पिकअप वाहन अपने आप नियंत्रण होकर रोड से नीचे चली गई जब हम लोगों ने देखा तो हम लोग भागते हुए आए और देखा की ड्राइवर एवं एक बच्चा बैठा था दोनों को कोई भी चोट नहीं आई और सुरक्षित निकाल दिए गए