प्रदेश
UP : नशे की लत ने छात्र को बना दिया चोर, जरूरतों को पूरा करने के लिए उठाया ऐसा कदम कि अब खा रहा जेल की हवा
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नशे और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मोबाइल चोरी और लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने 17 मोबाइल जब्त किए गए हैं। दरअसल, इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चोइथराम मंडी से मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा दो छात्रों को पकड़ा गया। वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से थैली में रखे हुए 17 मोबाइल भी जब्त किए गए, जिनकी कीमत 3 लाख से अधिक बताई जा रहीं है। युवकों का नाम गणेश मालीवाड और भूरा उर्फ अशोक हैं। दोनों ही युवक गड़बड़ी पुलिया के नजदीक मल्टी के रहने वाले हैं।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि नशे और अपनी आवश्यकताओं को पूर्ति करने के लिए वह चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। साथ ही महंगे मोबाइलों को कम दामों में बेचकर अपने नशे की लत को पूरा करते थे। फिलहाल पुलिस बदमाशों से अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। तो वहीं मुख्य आरोपी भूरा उर्फ अशोक पर 6 अपराध दर्ज है, इसके साथ ही अन्य एक युवक के अपराधों की जांच की जा रही है।