नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। PM Narendra Modi ने मंगलवार सुबह इस आशय की घोषणा की। इसी के साथ यह तय हो गया कि IPL 2020 को एक बार फिर स्थगित किया जाएगा। IPL 2020 को मूल रूप से 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था। अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की वजह से बीसीसीआई को बड़ा फैसला लेना होगा।
बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाला था, इस वजह से उसके पास अपना फैसला सुनाने के लिए बुधवार तक का समय है लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई मंगलवार यानी आज ही इस पर घोषणा कर देगी। बीसीसीआई को अब इसके लिए अलग विंडो ही तलाशनी होगी। इसके लिए दो विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। बीसीसीआई जुलाई से सितंबर तक छोटा आईपीएल करवा सकता है। इसके अलावा एक विकल्प यह भी है कि इसे अक्टूबर-नवंबर में करवाया जाए। यदि आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में 8 अक्टूबर से 15 नवंबर तक निर्धारित टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया तो बीसीसीआई आईपीएल को उस समय आयोजित कर सकता है।