फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे दाे शिक्षक बर्खास्त… कई और पर भी लटक रही तलवार
छत्तीसगढ के बस्तर जिले में शिक्षा विभाग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में कार्यवाही करते हुए दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। जिले में लगातार फर्जी जाति प्रमाण पत्र लेकर नौकरी की शिकायतें आ रही हैं। इसके बाद विभाग ने जांच शुरू कर दी है। वहीं जिले के कई शिक्षक इस मामले को लेकर विभाग के रडार में हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर के बड़े मुरमा के हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ व्याख्याता चंद्र कांत प्रसाद और कलचा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ कांती प्रसाद को बर्खास्त कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, दोनों शिक्षकों के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायत आई थी। इसके बाद मामले की जांच की गई और जांच के आधार पर ही सचिवालय स्तर से सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए गए हैं।