advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव: दो बाईकों की भिड़ंत, उपचार के दौरान पिता-पुत्री की सडक़ हादसे में मौत

राजनांदगांव, 15 नवंबर। डोंगरगांव इलाके के बम्हनीभाठा में दिवाली पर्व की खुशियों में उस वक्त ग्रहण लग गया, जब त्यौहारी सामान खरीदकर लौट रहे पिता-पुत्री की सडक़ हादसे में मौत हो गई। घायल हालत में दोनों को रायपुर रिफर किया गया था। दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक दिवाली पर्व का सामान खरीदकर रंगकठेरा के रहने वाले भागवत पटेल अपनी बेटी थानेश्वरी पटेल को लेकर मोटर साइकिल से गांव लौट रहे थे। उस दौरान सामने से आ रही एक बाईक से उनकी मोटर साइकिल की भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर होने से पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को घायल हालत में रायपुर रिफर किया गया। 13 नवंबर की रात को भागवत पटेल और मंगलवार सुबह थानेश्वरी पटेल की मौत हो गई। हादसे से पहले पिता-पुत्री को डोंगरगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया।

हालात ठीक नहीं होने के कारण दोनों को रायपुर के डीकेएस अस्पताल भेज दिया गया। इस हादसे से बम्हनीभाठा गांव में मातम पसर गया। बुधवार को भाईदूज पर्व के कारण परिवार के दो भाई सदमे में है।बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम को दोनों की अंत्येष्टि कर दी गई। थानेश्वरी पढऩे-लिखने में काफी होशियार थी। वह कक्षा 11वीं की छात्रा थीं। पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मुड़पार नाला के पास 12 नवंबर को एक बाईक सवार ने दूसरे बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक में पीछे बैठे बधियाटोला निवासी मोतीलाल यादव को गंभीर रूप चोंट पहुंचा था। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार इधर सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन युवक बाईक में सवार होकर दुर्ग से मनकी की ओर आ रहे थे। वे ठाकुरटोला नाला के पास पहुंचे ही थे कि नेशनल हाईवे में खड़ी ट्रक में पीछे से जा टकराए। हादसे में बाईक सवार ग्राम मनकी निवासी नूतन 23 साल की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button