राजनांदगांव : जनता का विश्वास पूरी तरह से भाजपा के साथ : गीता घासी साहू
राजनांदगांव कांग्रेस कर्ज माफी की घोषणा कर किसानों पर एहसान कर अपने जाल में फसना चाहती है जबकि भाजपा छत्तीसगढ़ के किसानों के सम्मान की रक्षा करना चाहती है भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र समृद्ध छत्तीसगढ़ की परिकल्पना है उपरोक्त बातें भाजपा से खुज्जी अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती गीता घासी साहू ने आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास पूरी तरह से भाजपा के साथ है। इस बार प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी, उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना की जानकारी दी और कहा की हर विवाहित महिला के खाते में 12000 हजार रुपए महिलाओं का जीवन स्तर सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम है।उन्होंने आगे कहा कि घोषणा पत्र में प्रदेश की महिलाओं के लिए सर्वाधिक हितो को ध्यान में रखा गया है। देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में पहले भी महिलाओं को अपना सम्मान मिलते रहा है भाजपा के द्वारा जारी किए संकल्प पत्र में भी महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है वैसे तो सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखती है लेकिन सर्वाधिक ध्यान महिला शक्तियों का रखती है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में स्पष्ट किया है कि गरीबों को मकान देगी, विवाहित महिलाओं के खातों में 12000 हजार रुपए पहुंचाएगी, 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएगी, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने गंगाजल लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का वादा किया था,यह बात किसी से छिपी नहीं है लेकिन आज भी गांव-गांव में अवैध शराब,जुआ,सट्टा चल रहा है ।भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में प्रति एकड़ 21 क्विंटल एवं 3100 रुपए की दर से धान खरीदने का वादा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है उन्होंने प्रदेश की एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, सालाना विवाहित महिलाओं को 12000 हजार रुपए, अच्छी शिक्षा ,अच्छी सड़क, गरीबों को पक्का मकान हर घर में सब स्वक्छ पेयजल जैसे विभिन्न जन कल्याणकारी घोषणा की है