बिलासपुर : पुलिस ने किया साड़ियों के बंडल को जब्त
कोटा क्षेत्र के जोगीपुर-भैंसाझार नहर के किनारे बुधवार को एक पिकअप में साड़ियों के बंडल लोडिंग की जा रहा था।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर ड्राइवर ने आनन-फानन में पिकअप को लेकर भाग निकला। वहीं नहर किनारे से पुलिस ने साड़ियां को बंडल को जब्त किया है। पुलिस को आशंका है कि साड़ियां के बंडल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ले जाने की आशंका व्यक्त की है।फिलहाल फरार आरोपी युवक की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है। कोटा विधानसभा सहित अन्य विधानसभाओं में आगामी 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। ऐसे में क्षेत्र का प्रत्याशियों द्वारा मतदाओं को प्रभावित करने के लिए साड़ियां बाटने ने फिराक पहुंचाई जा रही है। यही वजह है की कोटा पुलिस को सूचना मिली कि जोगीपुर-भैंसाझार नहर किनारे एक पिकअप में साड़ियों बंडल लोड किए जा रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने जवानों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने मौके पर घटना स्थल पर पहुंकर दबिश दी। पुलिस को देखते ही ड्राइवर पिकअप को लेकर भाग निकला।जवानों ने करीब 20 बंडल में 200 साड़ियां जब्त कर थाने पहुंचाया है। पुलिस को आशंका है कि साड़िया मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली थी। इससे पहले ही पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।