प्रदेश
MP में बेलगाम डंपर ने मवेशियों को रौंदा: 12 से अधिक गायों की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजा लेने से किया इनकार, सड़क पर लगाया जाम
मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला डिंडोरी जिले से सामने आया है। जहां एक बेलगाम डंपर ने मवेशियों को रौंद दिया। इस घटना में 12 से ज्यादा गायों की मौत हो गई। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया।यह पूरी घटना समनापुर थाना क्षेत्र की है। जहां किकरझर घाट में बेलगाम रेत से भरे डंपर ने 12 से अधिक मवेशियों को कुचल दिया। जिससे सभी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है।राजधानी में फिर पशु क्रूरता: कचरे के ढेर में लगी आग में स्ट्रीट डॉग को जलाया, नगर निगम की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल
घटना से नाराज किकरझर के ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क दुर्घटना में मृत हुई गौधन (मवेशियों) का मुआवजा शासन से लेने से इनकार कर दिया है। बीते एक घंटे से कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है। चक्काजाम से सड़क के दोनों तरफ जाम लगा हुआ है। जिससे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।