CG : नाली में मिला नवजात का भ्रूण, कोतवाली पुलिस कर रही पूछताछ
कवर्धा में शुक्रवार को एक नाली में नवजात भ्रूण पाया गया. जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को नाली से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने भ्रूण को जिला अस्पताल को सौंप दिया. इस बारे में पुलिस आसपास के लोगों से और अस्पतालों में पूछताछ कर रही है.
डायल 112 की पुलिस टीम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. देखा तो नाली में एक मानव भ्रूण पड़ा हुआ था. भ्रूण को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल ले जाया गया. कोतवाली पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि ये मानव भ्रूण चार से पांच महीने का है, जिसे तुरंत किसी ने नाली में फेंक दिया था. क्योंकि दोपहर तक वहां मानव भ्रूण नहीं था. जहां भ्रूण मिला है, वहां लोगों का आना जाना भी अधिक होता है. ऐसे में पुलिस का मानना है कि आस पास मौजूद किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है.