advertisement
मध्य प्रदेश

तेल बाजार में मजबूती से इंदौर में सोया तेल के दाम में 12 रुपये का उछाल

इंदौर
 अंतरराष्ट्रीय खाद्य तेल बाजार में मजूबती के चलते घरेलू बाजारों में गुरुवार दोपहर बाद सोया तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली। सोया तेल इंदौर 10-12 रुपये बढ़कर 910-912, पाम तेल 887 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया।

अमेरिकी प्रोसेसरों ने सितंबर में 174.75 मिलियन बुशेल सोयाबीन की पेराई की, जो अगस्त की तुलना में 3.4 फीसद अधिक है। सोया तेल का स्टाक सितंबर में 1.6 बिलियन पाउंड रह गया, जबकि अगस्त में यह 1.77 और सितंबर 22 में 1.99 बिलियन पाउंड था। अर्जेंटीना सोया तेल के एफओबी भाव में सीबीओटी सोया तेल की कमजोरी को नजरअंदाज कर दिया और बढ़त दर्ज की गई। अर्जेंटीना के सोया तेल की तुलना में सीबीओटी सोया तेल का प्रीमियम कम हो रहा है, जिससे बड़ी गिरावट का जोखिम कम दिख रहा है।

चीन के डालियान एक्सचेंज पर सोया और पाम तेल में बढ़त दिख रही है। डालियान एक्सचेंज और सीबीओटी सोया तेल में बढ़त के चलते केएलसी में बढ़त के साथ शुरुआत हुई। बाजार को मलेशिया की अक्टूबर महीने की पाम आइल स्टाक की रिपोर्ट का इंजार है। मलेशिया में पाम तेल के निर्यात में मजबूती केएलसी को सहारा दे रही है।

गुरुवार को केएलसीई 92 अंक प्लस पर कारोबार करती देखी गई। इंदौर मार्केट में सोया तेल की कीमतों में भले ही कुछ सुधार देखने को मिला, लेकिन बाजार में ग्राहकी का सपोर्ट बेहद कमजोर है। ऐसे में ज्यादा तेजी नजर नहीं आ रही है। छावनी मंडी में सोयाबीन नया 4800-4900, सरसों निमाड़ी 6500-6600, राइड़ा 4900-5100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1540-1560, मुंबई मूंगफली तेल 1550, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 910-912, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 865-870, इंदौर पाम 887, मुंबई सोया रिफाइंड 910, मुंबई पाम तेल 820, राजकोट तेलिया 2430, गुजरात लूज 1525, कपास्या तेल इंदौर 850 रुपये।

प्लांट में सोयाबीन खरीदी भाव – सोयाबीन खंडवा आइल 5025, लिविंग फूड शुजालपुर 5020, एमएस साल्वेक्स नीमच 5000, नीमच प्रोटीन 5025, पतंजलि फूड 4970, प्रकाश पीथमपुर 5050, प्रेस्टीज देवास 4975, रामा 4975, आरएच साल्वेक्स 5000, सांवरिया इटारसी 4975, महेश आइल 4950, सालासर हरदा 5025, स्नेहिल देवास 5000, सूर्या फूड मंदसौर 4985, अंबिका कालापीपल 5000 रुपये।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 2050, देवास 2050, उज्जैन 2050, खंडवा 2025, बुरहानपुर 2075, अकोला2900 रुपये।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button