advertisement
गरियाबंद जिलाछत्तीसगढ़

CG : हीरा बेचने निकले युवक गिरफ्तार, कब्जे से 47 नग डायमंड जब्त

गरियाबंद साइबर टीम एवं इंदागांव पुलिस क़ो मुखबिर से सूचना मिली थी कि इन्दागांव के बाजार में एक व्यक्ति हीरा लेकर ग्राहक की तलाश में घूम रहा है जिस पर पूछताछ के बाद तलाशी लेने पर 47 नाग हीरा जब्त किया गया जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार बताई गई है। जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

गरियाबंद सायबर पुलिस टीम एवं प्रभारी इंदागांव को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इंदागांव सब्जी बाजार पर झाड़ के नीचे हीरा ब्रिकी हेतु ग्राहक की तालाश में बैठा है कि सूचना पर तस्दीक पर थाना प्रभारी इंदागांव के द्वारा साइबर पुलिस टीम एवं थाना स्टाफ ने मुखबिर के बताए गए हुलिया के आधार पर संदेही व्यक्ति को पकड़ा , जिसने अपना नाम मानसिंह बस्तिया बताया है। जिसकी तालाशी लेने पर पैंट की जेब में कागज कि पुड़िया में हीरा जैसे चमकिला धातु जो कि कुल 47 नग कीमती 150000 रू. , नगदी 1600 रू. एवं एक मोबाईल बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

May be an image of 4 people, hospital and text
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button