गरियाबंद : मकान से ले उड़े थे सोने की चैन और एक लाख कैश, दोनों शातिर गिरफ्तार
चोरी के दो अलग-अलग मामलों में एक नाबालिक सहित दो आरोपीय को गिरफ्तार कर जेल भेजने में गरियाबंद पुलिस को सफलता मिली हैं। पुलिस के मुताबिक भारतभूषण चंद्रवंशी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कोई अज्ञात चोर इनके जेल के पीछे स्थित किराये के मकान का ताला तोड़कर घर अंदर रखे एक रेडमी कंपनी का स्मार्ट टीवी, सेटप बॉक्स एवं गुल्लक में रखे 1,000/- को चोरी कर ले गया है
कि रिपोर्ट पर थाना गरियाबंद में उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान विश्वस्त मुखबीर से सूचना के आधार पर संदेही आरोपी पता तलाश के दौरान संदेही आरोपी को गरियाबंद बस स्टैंड से हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो अपराध कबूल किया घटना में प्रयुक्त जुपीटर स्कूटी नीला रंग को अपने घर में छुपाकर रखना आरोपी चेमन दीवान पिता रायसिंग दीवान उम्र 19 साल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेस कर जेल भेजा गया।
क्रमशः दूसरे मामले मे प्रार्थी मानसिंग ठाकुर थाना आकर लिखीत आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10.06.2023 से 17.06.2023 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर इनके मकान में घुसकर पर अंदर रखे एक नग सोने की चैन एवं नगद 01 लाख 5 हजार रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना गरियाबंद में उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में संदेही संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधी से संघर्षरत बालक को विरूद्ध गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कृष्ण प्रसाद जांगड़े, उप निरीक्षक मनीष यादव सहायक उप निरीक्षक टीकाराम ध्रुव व प्रधान आरक्षक प्रहलाद थानापति एवं अन्य कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।