छत्तीसगढ़बिलासपुर जिला
बिलासपुर : एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर कोतवाली थाने में हंगामा
कोतवाली थाने में हंगामा एमआर एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुवार को पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर हंगामा किया। सदस्यों ने फार्मा कंपनी के एरिया मैनेजर पर एमआर से मारपीट का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
एमआर एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि फार्मा कंपनी के एरिया मैनेजर ने दुर्गेश कुमार राठौर से मारपीट की है। इस संबंध में एमआर एसोसिएशन के सदस्यों ने उससे बातचीत की तो वह हुज्जतबाजी करने लगा। बाद में उसने कोतवाली थाने में एमआर एसोसिएशन के सदस्यों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करा दिया।
पुलिस ने उसकी शिकायत की जांच के बिना ही जुर्म दर्ज कर लिया। सदस्यों की पूरी बात सुनने के बाद अधिकारियों ने मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र होने के कारण सिविल लाइन पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।