advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ में शरद पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की जडी बुटीयुक्त खीर प्रसाद

० चंद्रग्रहण के बावजूद रातभर बर्फानी आश्रम में लगा रहा श्रद्धालुओं का मेला राजनांदगांव मानव सेवा व जनकल्याण के लिए अंचल सहित देशभर में पहचान बना चुकी बर्फानी सेवाश्रम समिति द्वारा अपने आशीर्वादक राष्ट्रीय संत श्री श्री 1011 योगाधिराज ब्रम्हर्षि बर्फानी दादा जी के आशीर्वाद से संस्था द्वारा संचालित गर्भगृह में विराजमान मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ बर्फानी आश्रम में शरद पूर्णिमा 28 अक्टूबर शनिवार की रात्रि में हजारों स्वांस, दमा व अस्थमा पीड़ितों को जड़ी बुटीयुक्त खीर प्रसाद का नि:शुल्क वितरण किया गया। जिसमें अंचल सहित देशभर से हजारों की संख्या में पीडित यहां पहुंचे थे। शरद पुर्णिमा पर चंद्रग्रहण होने के कारण संस्था ने इस बार विशेष इंतजाम किये थे। संस्था द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बर्फानी आश्रम स्थित मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ में संस्था द्वारा जनकल्याण के तहत स्वांस, दमा व अस्थमा पीडितों को पिछले 26 वर्षों से दुर्लभ जडी बुटियां एकत्रित कर पौराणिक मान्यताओं अनुसार जडी बुटी युक्त खीर प्रसादी तैयार कर स्वांस, दमा व अस्थमा पीड़ितों को ब्रम्हमुहूर्त में वितरीत की जाती है। इस वर्ष भी संस्था द्वारा 28 अक्टूबर शनिवार को अश्विन शुक्ल शरद पूर्णिमा पर खीर प्रसाद तैयार करवाया गया था। शरद पुर्णिमा पर इस बार चंद्रग्रहण होने के कारण संस्था ने ग्रहण को ध्यान में रखते हुए विशेष सतकर्ता बरती थी जिसे शरद पूर्णिमा की रात्रि चन्द्रग्रहण समाप्ति पश्चात् अमृतरूपी प्रसाद तैयार कर श्रद्धालुओं को प्रात: ब्रम्हमुहुर्त पर मां पाताल भैरवी सहित परमपुज्य गुरुदेव श्री बर्फानी दादा जी की पूजन आरती पश्चात नि:शुल्क वितरीत किया गया। जो सूर्योदय पश्चात तक चलता रहा। इस बार भी छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र, बंगाल, उडीसा, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड सहित देश के अन्य हिस्सों से भी पीडितजन जड़ीबुटीयुक्त खीर प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे। इसके लिए संस्था ने व्यापक पैमाने पर तैयारी की थी। जिससे पीडितों को प्रसाद वितरण में कठिनाईयों का सामना करना नहीं पडा और आयोजन व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।इस आयोजन को लेकर संस्था के अध्यक्ष राजेश मारु, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, महंत गोविंद दास, महेन्द्र लुनिया, कमलेश सिमनकर, संतोष खंडेलवाल, आलोक जोशी, लीलाधर सिंह, बलविंदर सिंह भाटिया, कुलबीर छाबडा, संजय खंडेलवाल, हर्श कुमार बिन्दू ,विश्णु कष्यप ,योगेन्द्र पांडे,सत्यम षर्मा , योगेष टुक्का ,कुमार स्वामी,शुभम शर्मा, मौलेष तिवारी ,महेन्द्र शर्मा, विवेक रंजन सोनी, राजेश सोनी, दीपक यादव (महावीर हलवाई) सहित अन्य सदस्यगणों व श्रद्धालुओं के साथ हीे आयोजन को सफल बनाने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। 

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button