धार के सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने लिखा मतदान पर गीत
भोपाल
आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है। जगह-जगह स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत रैली, रंगोली, वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम कर जनता को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में धार के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुरेश नागर ने मतदान को लेकर एक गीत लिखा है।
लोकतंत्र का त्यौहार
लोकतंत्र का त्यौहार मनाएं, आओ मिलकर मतदान कराएं
जिम्मेदारी है यह सबकी, उन्हें बताएं
आओ मिलकर मतदान कराएं
छोड़ जरूरी काम सभी, इसे निभायें
मतदान दिवस को छुट्टी न मनायें, लोकतंत्र का त्यौहार मनायें
आओ मिलकर मतदान करायें,
जाति-पाति धर्म का भेद मिटायें,
निष्पक्ष निर्भीकता, स्वतंत्रता का उनको ज्ञान कराये
आओ मिलकर मतदान करायें।
किसी कारण से है परदेश में जो,
फोन लगाकर उन्हें बुलायें ;
आओ मिलकर मतदान कराये।
आने वाला दीपोत्सव का त्यौहार, उसके जैसा इसे मनाएं।
मतदान रूपी दीपक सब जरूर जलायें।
भविष्य सबका जगमग, रोशन हो इस आशा को हृदय जगाएं।
लोकतंत्र का त्यौहार मनायें ।
मिलकर मतदान कराये
चेहरे पर मधुर मुस्कान, ऊँगली पर स्याही लगवाये।
इस फोटो की सेल्फी लेकर अपना स्टेट्स लगाए ।
आओ मिलकर मतदान कराने। लोकतंत्र का पावन त्यौहार मनाएं।