राजनांदगांव : जिले में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले कुल 441 मतदाता करेंगे होम वोटिंग
– 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के 301 तथा 140 दिव्यांग मतदाता को किया गया चिन्हांकित राजनांदगांव 27 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत समाज का कोई भी वर्ग मतदान में अपनी भागीदारी से ना छूटे, इसके लिए घर-घर जाकर मतदान (होम वोटिंग) का विकल्प दिया गया है। इसके अंतर्गत 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को मतदान करने हेतु डाक मतपत्र की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की गई है। अब इन वर्गों के ऐसे व्यक्ति जो मतदान दिवस को मतदान केन्द्र में पहुंचकर वोट डालने में अपने को असमर्थ पाते हैं, वे फॉर्म 12 घ भरकर डाक मतपत्र के विकल्प का चयन कर सकते हैं।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है। जिला निर्वाचन कार्यालय राजनांदगांव निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है। जिले में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर सर्वे किया गया है। सर्वे में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं से आवेदन फॉर्म 12 घ में प्राप्त किए गए हैं। डाक मतपत्र के विकल्प का चयन करने पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सम्बंधित मतदाता को डाक मतपत्र जारी करते हुए इन श्रेणी के मतदाताओं के लिए विशेष मतदान दल का गठन किया गया है। मतदान दल द्वारा ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान कराया जाएगा। विशेष गठित मतदान दल द्वारा मतदाता को उनके घर में मतदान कराने की तिथि के बारे में पूर्व में ही सूचित किया जाएगा, जिससे मतदाता मतदान हेतु घर में उपस्थित रहे। यदि किसी कारणवश मतदाता उस दिन अपने घर में उपलब्ध नहीं है, तो पुन: अपने अगले दौरे की तिथि एवं समय की सूचना देकर मतदान दल द्वारा मतदाता का मत प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। मतदान दलों के ऐसे प्रत्येक दौरे की जानकारी सभी अभ्यर्थियों को प्रदान की जायेगी। जिससे कि वे स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि व बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से पूरी प्रक्रिया का अवलोकन कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर मतदान की यह प्रक्रिया निर्धारित मतदान तिथि मंगलवार 7 नवम्बर 2023 के कम से कम 1 दिवस पूर्व पूर्ण कर ली जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। डाक मतपत्र के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता मतदान दिवस को मतदान केन्द्र में अपना वोट नहीं डाल पाएंगे। जिले में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले कुल 441 मतदाता होम वोटिंग करेंगे। जिले में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के 5178 मतदाताओं में से 301 मतदाताओं तथा 6705 दिव्यांग मतदाताओं में से 140 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। इसके अंतर्गत डोंगरगढ़ विधानसभा में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के 1387 मतदाताओं में से 76 मतदाताओं तथा 1748 दिव्यांग मतदाताओं में से 39 मतदाताओं कुल 115 मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग किया जाएगा। राजनांदगांव विधानसभा में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के 1844 मतदाताओं में से 109 मतदाताओं तथा 1328 दिव्यांग मतदाताओं में से 40 मतदाताओं कुल 149 मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग किया जाएगा। डोंगरगांव विधानसभा में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के 916 मतदाताओं में से 69 मतदाताओं तथा 1854 दिव्यांग मतदाताओं में से 28 मतदाताओं कुल 97 मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग किया जाएगा। खुज्जी विधानसभा में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के 1031 मतदाताओं में से 47 मतदाताओं तथा 1775 दिव्यांग मतदाताओं में से 33 मतदाताओं कुल 80 मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग किया जाएगा। राजनांदगांव 27 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान केन्द्रों में वोट देने के लिए पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिसके लिए मतदाता एपिक कार्ड के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक व डाकघर द्वारा जारी फोटोग्राफ युक्त पास बुक, श्रम मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा स्क्रीम के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, पैन कार्ड, रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (आरजीआई) द्वारा नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोग्राफ युक्त पेंशन दस्तावेज एवं केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, पीएसयूएस, पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी को जारी किया गया फोटोग्राफ युक्त सेवा पहचान पत्र व एमपीएस, एमएलएएस, एमएलसीएस को जारी किया गया अधिकारिक पहचान पत्र तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी यूडीआईडी कार्ड मतदान केन्द्र में प्रस्तुत कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। – आस्था संकुल संगठन ढारा (मोहारा) में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन राजनांदगांव 27 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के आस्था संकुल संगठन ढारा (मोहारा) में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए महिलाओं एवं ग्रामीणों ने शपथ भी ली। – ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीनों का कमिशनिंग कार्य शुरू – कलेक्टर ने कमिशनिंग कार्य का किया अवलोकनराजनांदगांव 27 अक्टूबर 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग होने वाले ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीन का कमिशनिंग आज छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर राजनांदगांव के स्ट्रांग रूम में प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर राजनांदगांव के स्ट्रांग रूम पहुंचकर कमिशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों के लिए इव्हीएम एवं वीवीपेट मशीन का कमिशनिंग कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके लिए प्रशिक्षित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। आगामी 7 नवम्बर 2023 को होने वाले मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों के विधानसभावार सिलिंग का कार्य पूरा किया जा रहा है। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी खुज्जी श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी डोंगरगढ़ श्री गिरिश रामटेके, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी डोंगरगांव श्री अश्वन पुसाम सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। तहसील कार्यालय डोंगरगढ़ में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित राजनांदगांव 27 अक्टूबर 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के लिए तहसील कार्यालय डोंगरगढ़ में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07823-232244 पर संपर्क कर निर्वाचन संबंधी शिकायत की जा सकती है।