advertisement
प्रदेश

UP : छात्रों ने बनाए हाईटेक आर्मी ग्लब्स, बॉर्डर पर दुश्मनों को देगा 2000 वॉट का शॉक

इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने हाइटेक आर्मी ग्लब्स का मॉडल बनाया। इस ग्लब्स को पहनने से बॉर्डर पर सेना के जवानों का ब्लड प्रेशर, पल्स, तापमान उनके विभाग को मिल जाएगी।पहड़िया के अशोका इंस्टीट्यूट परिसर में अभ्युदय 23 के तीसरे दिन टेक्निकल इंवेट में छात्रों ने मॉडल बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने हाइटेक आर्मी ग्लब्स का मॉडल बनाया। इस ग्लब्स को पहनने से बॉर्डर पर सेना के जवानों का ब्लड प्रेशर, पल्स, तापमान उनके विभाग को मिल जाएगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर यह 2000 वॉट का इलेक्ट्रिक शॉक भी दुश्मनों को देता है। इसके अलावा भूस्खलन अलर्ट और वार्निंग सिस्टम, अंडर वाटर कम्यूनिकेशन सिस्टम, हिल साइड स्मार्ट ब्रिज, वायरलेस नोटिस बोर्ड, होम आटोमेशन मॉडल बनाया। प्रोजेक्ट और वर्किंग मॉडल का निरीक्षण संस्थान के चेयरमैन ई. अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन ई. अमित मौर्य, डायरेक्टर डॉ. सारिका श्रीवास्तव, डाइरेक्टर फार्मेसी डाॅ. बृजेश सिंह और अशोका स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रिंसिपल प्रो. सीपी मल्ल ने किया। टेक्निकल इंवेंट को लेकर संस्थान में पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी। एमबीए में प्रदर्शित मॉडलों का निरीक्षण कर ई. अंकित मौर्य ने सराहना की। मॉडल में टीएफसी, बनारस के स्टेडियम प्राचीन, आधुनिक गांव, प्रारंभिक वैदिक काल, आधुनिक शिक्षा प्रणाली, विजय स्तंभ, आधुनिक अर्थव्यवस्था, प्राचीन अर्थव्यवस्था, व्यापार सुविधा केंद्र, बनारस क्रिकेट स्टेडियम, रेल कोच रेस्टोरेंट विद्यार्थियों ने बनाया। Ashoka Institute Varanasi: Students make hi-tech army gloves, will give 2000 watt shock to enemies on the bord अशोका इंस्टीट्यूट में पांच दिवसीय अभ्युदय के तहत टेक फेस्ट कार्यक्रम में शामिल छात्र व ड्राइवर को नींद से जगाएगा अलार्म मैकेनिकल इंजी. विभाग के छात्रों ने हाइब्रिड प्लाटर 2डी इमेज के साथ ही अलार्म फॉर रोड सेफ्टी बनाया। बताया कि हाइवे पर भारी वाहन के चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से इसे बनाया गया है जिसमें ड्राइवर के सोने पर एक अलार्म बजने से उसकी नींद खुल जाएगी।12 ज्योर्तिलिंग के मॉडल बनाए अशोका स्कूल ऑफ बिजनेस के मॉडलों में 12 ज्योर्तिलिंग सोमनाथ, नागेश्वर, भीमाशंकर, त्रैम्बकेश्वर, ग्रिशनेश्वर, वैद्यनाथ, महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, काशीविश्वनाथ, केदारनाथ, रामेश्वरम और मल्लिकार्जुन को प्रस्तुत किया गया। वाइस चेयरमैन अमित मौर्य ने बताया कि 27 अक्तूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, फाइन आर्ट, ग्रुप डांस, फैशन शो होगा। इसके साथ ही डीजे नाइट कार्यक्रम भी होगा।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button