advertisement
प्रदेश

UP: त्योहार स्पेशल ट्रेनों में तेजी से हो रही टिकट बुकिंग, बढ़ रही वेटिंग; बरेली से गुजरेंगी 16 गाड़ियां

रेलवे ने बरेली होते हुए 16 त्योहार स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है। इनमें चार ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। इन ट्रेनों में तेजी से बुकिंग हो रही है, जिससे वेटिंग भी बढ़ती जा रही है। 

त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। नियमित ट्रेनें पहले से फुल चल रही हैं। उनमें क्षमता से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं। रेलवे ने बरेली होते हुए 16 त्योहार स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है। इनमें चार ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। चार अन्य ट्रेनों का संचालन नंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। त्योहार स्पेशल इन ट्रेनों में भी प्रतीक्षा सूची लंबी होती जा रही है।

जम्मू, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से बरेली होते हुए पूर्वांचल और बिहार जाने वाली विशेष ट्रेनों में वेटिंग बढ़ रही है। 04646/04645 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक-एक फेरा ले चुकी हैं। एसी-थ्री  और चेयरकार वाली दोनों ट्रेनों में कंफर्म सीट को लेकर मारामारी है। प्रमुख तिथियों में इस ट्रेन में वेटिंग 30 के पार पहुंच गई है। 

हालांकि, बीच-बीच में कुछ तिथियों में चेयरकार में सीटें उपलब्ध हैं। बुधवार से 04678/04677 फिरोजपुर-पटना-फिरोजपुर त्योहार स्पेशल का भी संचालन शुरू हो गया है। इन दोनों ट्रेनों में भी यही स्थिति है।

इन ट्रेनों में भी हो रही तेजी से बुकिंग
04518 चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस दो से 30 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को संचालित होगी।
04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस तीन नवंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी। 
04530 बठिंडा-बनारस एक्सप्रेस पांच से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को संचालित होगी। 
04529 बनारस-बठिंडा एक्सप्रेस छह से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को संचालित होगी।

मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनमें बुकिंग शुरू हो चुकी है। कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। 

सात नवंबर तक मार्ग बदल कर चलाई जाएंगी आठ ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार-भटनी रेल खंड में दोहरीकरण और कुछ स्थानों पर प्री-नान इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते ब्लॉक के बीच रेलवे ने कुछ ट्रेनों का रूट बदलने का निर्णय लिया है। इनमें से आठ ट्रेनें बरेली होकर गुजरती हैं। रेलवे ने बुधवार को ट्रेनों के रूट परिवर्तन संबंधी सूचना जारी कर दी है। 

15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधना एक्सप्रेस 29 अक्तूबर और पांच नवंबर, 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस 30 अक्टूबर और छह नवंबर, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस छह नवंबर, 14617 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा सात नवंबर, 12491 बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस 29 अक्तूबर और पांच नवंबर, 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस छह नवंबर को निर्धारित रूट सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। 

इसके अलावा 15232 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस और 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस छह नवंबर को निर्धारित रूट गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जाएंगी। वहीं, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को काठगोदाम से एक घंटे की देरी से चलाया जाएगा।

देरी से चलेंगी राजधानी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
मुरादाबाद-गाजियाबाद के बीच गढ़मुक्तेश्वर रेलवे यार्ड में उच्चीकरण के कार्यों के बीच दो दिन ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान तीन ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा। इनमें दो राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं। 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस और 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को 26 अक्तूबर और दो नवंबर को 40-40 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। इसके अलावा 15128 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को 26 और 27 अक्तूबर को 30 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। 

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button