CG : तीन दिन बाद नहर में मिला हसदेव नदी में डूबे युवक का शव, पैर धोने के दौरान था फिसला
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में नहर में एक युवक का शव मिला। शव देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान अभय धनवार (32) निवासी सर्वमंगला चौकी के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बलाौदा थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह गांव जर्वे के कोटवार ने सूचना दी कि नगर के अंदर पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और नहर से शव को बाहर निकाला। शव की पहचान के लिए बलौदा थाना पुलिस ने कोरबा पुलिस से संपर्क किया। इस दौरान मृतक युवक की पहचान अभय धनवार पुत्र मंगलू उके रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार, युवक 23 अक्तूबर को घर से सर्वमंगला मंदिर दर्शन करने की बात कहा कर निकला हुआ था। हसदेव नदी में पैर धोने के लिए उतरा हुआ था, जो पैर फिसलने के बाद नदी के तेज बहाव में डूब गया था, जिसे खोजने के लिए चौकी स्टाफ के द्वारा गोताखोर की मदद ली गई, लेकिन वह नहीं मिला। वहीं, अब युवक धनवार का शव नहर से बरामद हुआ है।