देश
फर्जी आधार-वोटर कार्ड केस की जांच CBI-NIA से कराने की मांग, BJP ने लगाया चुनाव में इस्तेमाल का आरोप
भाजपा ने कहा, यह एक गंभीर अपराध है, इसलिए केंद्रीय अपराध शाखा इस मामले की जांच नहीं कर सकती है। इसकी जांच सीबीआई या एनआईए से कराई जानी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को मांग की कि फर्जी मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से क राई जाए। पार्टी ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है।
केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने फर्जी पहचान पत्र बनाने के सिलसिले में हाल ही में बंगलुरू में तीन लोगोंएमएसएल टेक्नो सॉल्यूशन के मालिक मौनेश कुमार, उसके सहयोगियों भगत और राघवेंद्र को हाल ही में गिरफ्तार किया है। इसका जिक्र करते हुए भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा कि तीनों के खिलाफ दर्ज अपराध राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है।