UP : तालाब में डूब गई बेटी…’ घरवालों की सूचना पर पुलिस ने कराई खोजबीन तो खुल गई लड़की की पोल
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक किशोरी के तालाब में डूबने की सूचना पर पुलिस और उसके परिजन परेशान रहे। बाद में सर्विलांस से हकीकत खुली तो पुलिस हैरान रह गई। किशोरी अपने प्रेमी के संग जयपुर जा रही थी। पुलिस ने किशोरी को तलाश कर लिया।कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने परिजनों को सूचना दी कि उसके साथ बहन गांव के बाहर तालाब में मिट्टी खोदने गई थी और डूब गई। परिजनों ने सूचना दी तो सीओ प्रथम श्वेता यादव गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचीं। किशोरी के परिजन और गोताखोर तालाब में उतर गए और काफी देर तक किशोरी की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।पुलिस ने किशोरी की बहन से दोबारा पूछताछ की। इस पर मामला संदिग्ध लगा। बाद में जांच और मोबाइल सर्विलांस से पता लगा कि किशोरी अपने परिवार के साथ जयपुर में रहकर जरी का काम करती थी। पीलीभीत के बीसलपुर का युवक भी वहीं रहता था। कुछ महीने पहले किशोरी का परिवार गांव आ गया।
जांच में पता लगा कि किशोरी उसी युवक के संपर्क में है और उसके साथ चली गई है। वह अपनी छोटी बहन को बता गई थी कि कोई पूछे तो कह देना कि बड़ी बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इंस्पेक्टर विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि किशोरी को तलाश लिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करेंगे।