प्रदेश
UP : सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए काटा हंगामा, मौके पर लगा भीषण जाम
मैनाठेर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह मुरादाबाद-संभल रोड पर ग्राम बरखेड़ा के सामने ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक अरविंद पुत्र सतवीर निवासी ग्राम नगलिया मशकूला थाना मैनाठेर की मौत हो गई। चालक ईंट भट्टे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंटों को लादकर मुरादाबाद की दिशा में जा रहा थाट्रक भी संभल की दिशा से ही आ रहा था। हादसे के बाद मृतक के परिजनों और आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इससे मुरादाबाद-संभल रोड पर भीषण जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतार लगने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
आकोशित ग्रामीणों को पुलिस ने समझा कर शांत किया। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवा यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।