प्रदेश
फूलचट्टी के पास नदी में डूबा किशोर, भ्रमण पर आया था यूपी के स्कूल के 60 बच्चों का ग्रुप
ऋषिकेश फूलचट्टी के पास नदी में एक किशोर डूब गया। थाना लक्ष्मणझूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि फूलचट्टी में आश्रम के पास एक किशोर गंगा नदी में डूब गया है। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। सोमवार को ऋषिकेश फूलचट्टी के पास गंगा नदी में डूबा छात्र उत्तर प्रदेश के एक स्कूल का है, जोकि 60 बच्चों के ग्रुप के साथ भ्रमण के लिए आया हुआ था। किशोर कक्षा सात का छात्र बताया जा रहा है। वह अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गया था, लेकिन पानी के तेज बहाव में आने से बह गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल से पशुलोक बैराज तक सभी संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। किशोर का नाम साकिब (15) पुत्र इसरार अहमद, निवासी- ग्राम- हलौरा, तहसील- तुलसीपुर उत्तरप्रदेश है।