प्रदेश
UP : अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस मोबाइल वाहन में मारी टक्कर, चार पुलिसकर्मी घायल, दो कानपुर रेफर
हमीरपुर जिले में शनिवार देर रात अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस वाहन समेत कई वाहनों को टक्कर मार दी। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें दो को कानपुर रेफर किया गया है। सीओ विवेक यादव ने बताया कि को देर रात लगभग दो बजे रात्रि गश्त के दौरान बड़ा चौराहा, थाना मौदहा के पास सेकंड मोबाइल और कोबरा मोबाइल को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।इसमें उपनिरीक्षक टीएन पांडे, मुख्य आरक्षी सतेंद्र पांडे, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र यादव तथा कॉन्स्टेबल मुकेश कुशवाहा को चोट लगी थी और दोनों गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्हें तत्काल इलाज के लिए सीएचसी मौदहा लाया गया था। इसमें दो पुलिसकर्मियों को साधारण चोट आई हैं। वहीं, दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों पुलिस कर्मियों शैलेंद्र यादव और सतेंद्र पांडे को इलाज के लिए108 एम्बुलेंस द्वारा मय फोर्स के साथ हमीरपुर जिला अस्पताल रवाना किया गया। जिला अस्पताल से उन्हें बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया। डॉक्टर्स के अनुसार, दोनों की स्थिति ठीक है और खतरे से बाहर हैं। ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया गया है, वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।