गोदावरी नदी में डूबे चार छात्र, कई घंटे बाद बरामद हुए शव
आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा जिले में गोदावरी नदी में चार छात्र डूब गए। रविवार को चारों के शव बरामद हो गए हैं। बता दें कि सात छात्र शनिवार की शाम नहाने के लिए गोदावरी नदी में उतरे थे लेकिन उनमें से चार नदी के तेज बहाव में बह गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबर के अनुसार, पश्चिमी गोदावरी जिले के तनुकु शहर के सात छात्र घूमने फिरने के लिए शनिवार को नजदीक के यनम गए। जहां से वह पिल्लांका गांव पहुंच गए। शाम करीब साढ़े चार बजे यहां सभी गोदावरी नदी में नहाने के लिए उतर गए। नहाने के दौरान ही एक तेज बहाव में चार दोस्त बह गए। वहीं तीन अन्य सुरक्षित बच गए। जिसके बाद नदी के तेज बहाव में बहे छात्रों को तलाशने की कोशिश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। काफी प्रयासों के बाद रविवार को चारों दोस्तों के शव बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि डूबे सभी छात्र स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे और लगभग 20 साल की उम्र के थे। पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ और मछुआरों की मदद से छात्रों की तलाश की गई, जिसमें कई घंटों के बाद सफलता मिली। पुलिस ने मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।