advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

 मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी (छत्तीसगढ़)-जनरल ऑब्जर्व शकील अहमद, पुलिस ऑब्जर्वर विनोद कुमार एवं व्यय आब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

स्ट्रांग रूम में किए गए सुरक्षा के उपायों, सामग्री वितरण, मतगणना कक्ष की व्यवस्था एवं तैयारी का किया निरीक्षण मोहला 20 अक्टूबर 2023। विधानसभा मोहला मानपुर क्षेत्र क्रमांक 78 के अंतर्गत ईव्हीएम एवं वीवीपैड मशीनों को रखने के शासकीय लाल श्याम शाह नवीन महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले में नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद, पुलिस ऑब्जर्वर विनोद कुमार एवं व्यय आब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया  ऑब्जर्वर गणों ने यहां सुरक्षा के मद्देनजर कियें गयें उपायों को देखा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए किये गये पुख्ता उपायों की जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि मतदान के उपरांत मशीनों को यहां संग्रहण किया जाएगा। जिसकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों द्वारा निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में मतगणना के दौरान राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं, गणना अधिकारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है।     मतगणना कक्ष में गिनती के लिए अलग-अलग टेबल लगाया जाएगा। बताया गया कि बाहर से कोई भी प्रवेश ना कर सके, इसके लिए सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। जालीदार खिड़कियों को पूर्णत: ईट की दीवाल बनाकर बंद कर दिया गया है। इस दौरान जनरल आब्जर्वर ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था जैसे माहौल निर्मित ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां करें। उन्होंने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों से निगरानी रखने, पर्याप्त मात्रा में आवश्यकता के अनुसार सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के प्रवेश, मतगणना अधिकारियों के प्रवेश, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दियें।    निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षकगणों ने मतदान दिवस के लिए बनायें गयें सामग्री वितरण केंद्र के स्टॉल को भी देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुचारू रूप से मतदान अधिकारियों को सामग्री वितरण हो सके और सुरक्षित तरीके से वे अपने निर्धारित मतदान केंद्रों तक पहुंच सके, इसके लिए परिवहन की व्यवस्था उचित तरीके से किया जायें। निरीक्षण के दौरान कहा गया कि जब मतदान अधिकारी सामग्री लेकर वापस आयें तो उनके रिसीव के लिए समुचित व्यवस्था किया जायें। पर्यवेक्षगणों ने सभी तरह की निर्वाचन से संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली। निर्वाचन पर्यवेक्षकों ने निर्वाचन के लिए विभिन्न टीमों के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर, दियें आवश्यक निर्देश मोहला 20 अक्टूबर 2023। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकगणों ने निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी टीमों के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस ऑब्जर्वर श्री विनोद कुमार ने अधिकारियों से कहा कि आप सबकी सकारात्मक सहयोग से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराना है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी दियें गयें जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए निर्वाचन कार्य को संपन्न करायें। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी सकारात्मक माहौल में काम करें।     जनरल ऑब्जर्वर श्री शकील अहमद ने कहा कि सभी अधिकारी बिना तनाव के  कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दियें गयें निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुसार कार्य करते हुए सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। अगर कहीं किसी प्रकार की कोई शिकायत हो, तो हमारे संज्ञान में लाया जायें।   व्यय ऑब्जर्वर श्री विगनेश सक्थीवेल ने कहा कि निर्वाचन के दौरान यदि कहीं भी कोई लेनदेन का मामला संज्ञान में आता है, तो इसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर सतर्कता पूर्वक निगरानी रखते हुए संदिग्ध सामग्रियों, नगदी, शराब सहित अन्य संसाधनों के परिवहन होने पर उन पर सख्ती से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि, अभ्यर्थियों की निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखें। किसी प्रकार की कोई शिकायत होने पर उनके संज्ञान में लाया जायें।   ऑब्जर्वरों ने कहा कि, निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए किसी भी अधिकारी को उनसे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संचालित कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएंगें।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button