राजनांदगांव : विधानसभा निर्वाचन 2023-सीईओ जिला पंचायत ने मतदान दल को दिए जा रहे प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
राजनांदगांव 17 अक्टूबर 2023। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरिया में प्रथम चरण अंतर्गत चल रहे संगवारी मतदान दल, आदर्श मतदान केन्द्र, मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों को कहा कि मास्टर ट्रेनर द्वारा बताई जा रही सभी बातों को ध्यान से सुनते हुए समुचित रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के लिए सभी गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने सभी को प्रशिक्षण अच्छी तरह लेने एवं अच्छी तरह अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
क्रमांक- 97 ——————-
विधानसभा निर्वाचन 2023
– 8555 सार्वजनिक संपत्ति एवं 4157 निजी संपत्ति पर की गई संपत्ति विरूपण की कार्रवाई
राजनांदगांव 17 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के घोषणा के उपरांत आदर्श आचरण संहिता के दौरान सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के मार्गदशन में जिले में संपत्ति विरूपण के लिए गठित टीम द्वारा 8555 सार्वजनिक संपत्ति एवं 4157 निजी संपत्ति पर वाल राईटिंग, पोस्टर, बैनर सहित अन्य प्रचार सामग्री को हटाया गया। सार्वजनिक संपत्ति अंतर्गत टीम द्वारा 2847 वाल राईटिंग, 3233 पोस्टर, 1151 बैनर, 1324 अन्य प्रचार सामग्री पर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की गई। निजी संपत्ति अंतर्गत टीम द्वारा 1691 वाल राईटिंग, 1032 पोस्टर, 389 बैनर, 1045 अन्य प्रचार सामग्री हटाई गई।
क्रमांक – 98 ———————–