ट्राइडेंट ग्रुप पर MP से पंजाब तक आयकर छापे
भोपाल/नई दिल्ली
आयकर विभाग की ओर से ट्राइडेंट ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी देशभर में चल रही है। ट्राइडेंट ग्रुप यार्न, होम टेक्सटाइल, पेपर और स्टेशनरी, केमिकल्स और अडेप्टिव पावर के क्षेत्र में काम करता है, इसकी विनिर्माण सुविधाएं मप्र के बुधनी, पंजाब के बरनाला और धौला, पंजाब में स्थित हैं।
आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह सीहोर जिले के बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी में छापा मारा है। टीम ने कंपनी परिसर को सील कर दिया है। करीब 60 गाड़ियों में आईटी की टीम यहां पहुंची। अफसरों ने कंपनी के दस्तावेजों को पड़ताल करने के लिए कब्जे में ले लिया है। ट्राइडेंट कंपनी द्वारा संचालित नर्मदा इन होटल में भी अधिकारियों ने दबिश दी है। टीम के साथ सीआईएसएफ के 50 जवान भी हैं। गौरतलब है कि ट्राइडेंट कंपनी में बनाए जाने वाले 75% प्रोडक्ट्स (तौलिया, चादर) विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।
जम्मू, पठानकोट और कठुआ में ईडी की कार्रवाई
ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम के एक मामले में जम्मू, कठुआ और पठानकोट में विभिन्न स्थानों पर स्थित आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट के आठ परिसरों पर तलाशी ले रहा है। ईडी के अनुसार यह छापेमारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से जांच किए जा रहे मामले पर आधारित है।