advertisement
प्रदेश

UP : सेमी हाईस्पीड रेल के उद्घाटन की तैयारी, PM के मंच के पीछे बनेगा WI-FI रूम, 120 CCTV करेंगे निगरानी

देश की सेमी हाईस्पीड रैपिडएक्स रेल के उद्घाटन की तैयारियां पूर्ण की जा रही है। उद्घाटन के दिन पीएम नरेंद्र मोदी की अभेद्य सुरक्षा में एसपीजी, कमांडो, पैरामिलिट्री के जवान और अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों के अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रहेगी। मंच और जनसभा स्थल से लेकर आठ किलोमीटर के दायरे में आने वाले चौराहे व प्रमुख प्वाइंटों पर 120 से अधिक सीसीटीवी लगेंगे। सभास्थल पर ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनेगा। उसमें नजर रखने के लिए पुलिस के विशेष अधिकारियों के साथ तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। इनके नाम और पहचान गोपनीय रखी गई है।

वसुंधरा सेक्टर-8 में आवास विकास परिषद की जमीन पर प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए मंच तैयार हो रहा है। कार्यक्रम स्थल और रैपिडएक्स स्टेशन के पास वीवीआईपी व प्रदेश सरकार के नेताओं के वाहनों की पार्किंग बनाई गई है। दस एकड़ से ज्यादा जमीन पर जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर दस सीसीटीवी जबकि वीआईपी गैलरी और कार्यकर्ता व समर्थकों पर 70 से अधिक कैमरों की नजर रहेगी। वहीं,जनसभा स्थल के बाहर पीएम के रूट और अन्य रास्ते पर प्रमुख चौराहे और मुख्य प्वाइंटों पर 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरे होंगे। सभी का कंट्रोल रूम सुरक्षाकर्मियों के घेरे में होगा।

खास बात है कि मंच के पीछे प्रधानमंत्री के लिए वाईफाई रूम होगा, जिसमें फैक्स मशीन, कम्प्यूटर, टेलीफोन, फोन, एलईडी बड़ी स्क्रीन, वीडियो कॉल के लिए कैमरा, माइक व अन्य उपकरण होंगे। इस रूम में पीएम के अलावा किसी भी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं होगी।मंच और उसके बिल्कुल बराबर में एसपीजी के जवान होंगे। डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन शुभम पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। हर प्वाइंट पर पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की डयूटी रहेगी। जनसभा स्थल पर समर्थक और कार्यकर्ताओं के बीच पुलिस व एलआईयू के जवान सादा कपड़े में होंगे।

50 हजार लोगों के वाहनों के लिए बनीं दस पार्किंग  भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने जनसभा में 50 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना व्यक्त की है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने इस अनुमान पर वाहनों की पार्किंग के लिए वसुंधरा, साहिबाबाद में दस जगह चिन्हित की हैं। हालांकि, जरूरत पड़ने पर इंदिरापुरम और मोहननगर की तरफ सात जगहों को आरक्षित रखा गया है।चिन्हित जगहों में साहिबाबाद रैपिडएक्स ट्रेन स्टेशन पार्किंग, वसुंधरा सेक्टर-7-8 में आवास विकास परिषद की जमीन, वसुंधरा चौकी के पीछे, आदर्श पार्क के पास शामिल हैं। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि जनसभा में पश्चिम क्षेत्र से ज्यादा जनपद के संगठन और कार्यकर्ताओं पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ पहुंचने की जिम्मेदारी होगी। अगले दो दिनों में बैठकों का दौर शुरू होगा जिसमें लोगों को पहुंचने का समय बताया जाएगा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button