UP : नवजात का शव मुंह में दबाकर घूमता दिखा कुत्ता, एम्बुलेंस चालकों ने छुड़ाया…मोर्चरी में रखवाया
सीएमएस महिला डॉ. कैलाश दुल्हानी ने बताया कि कुत्ता बाहर से कहीं नवजात के भ्रूण को उठा लाया था। उसको छुडवा कर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फर्रुखाबाद जिले के लोहिया महिला अस्पताल में नवजात का शव लेकर कुत्ता घूमता दिखा। आसपास मौजूद लोगों और एंबुलेंस के चालकों ने कुत्ते को दौड़ा का नवजात को छुडाया। उसको उठाकर एक पॉलीथीन में बंद कर अस्पताल में रख दिया गया। इस घटना को महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. कैलाश दुल्हानी दबाए रहे।शाम को मामले की जानकारी पुलिस को हुई। कादरीगेट थानाध्यक्ष ने जब अस्पताल प्रशासन से मामले की जानकारी की तो नवजात के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। सीएमएस महिला डॉ. कैलाश दुल्हानी ने बताया कि कुत्ता बाहर से कहीं नवजात के भ्रूण को उठा लाया था। उसको छुडवा कर मोर्चरी में रखवा दिया गया है।