प्रदेश
UP : गुजैनी में दो ट्रक में टक्कर…पांच किमी लगी वाहनों की कतार, ढाई घंटे जाम रहा हाईवे
कानपुर में कानपुर-इटावा हाईवे पर शनिवार सुबह एक ट्रक और डंपर के बीच टक्कर हो गई। टक्कर की वजह से कानपुर से इटावा की ओर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया और करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रकों को साइड कराकर यातायात सामान्य कराया। हालांकि यातायात सामान्य होने पर करीब ढाई घंटे का समय लग गया। जानकारी के अनुसार एक डंपर इटावा की ओर जा रहा था। वहीं, उसके पीछे तेज रफ्तार से माल लादकर एक ट्रेलर इटावा की ओर जा रहा था। गुजैनी के नजदीक अचानक ट्रेलर के आगे मौजूद गाड़ियों के ब्रेक लगा दिया।
इस बीच पीछे से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डंपर से पीछे से टकरा गया, जिससे डंपर सड़क पर तिरछा हो गया। टक्कर लगने के बाद दोनों वाहनों के चालक-परिचालक मौके से भाग निकले। टक्कर लगने से पीछे चल रहे वाहनों के पहिये थम गए थे। नौबस्ता तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। इस बीच हादसे की सूचना पर पहुंची गुजैनी व ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को साइड कराकर आवागमन शुरू कराया।