रक्तदान शिविर में मतदान की अपील के साथ नये वोटरों का सम्मान
बिलासपुर भारतीय रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर व जिला पंचायत बिलासपुर ने प्रार्थना सभाभवन में रक्तदान शिविर और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया। रक्तदान शिविर में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के स्टाफ द्वारा शिविर के प्रति रूचि दिखाते हुए 21 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान सूत्र के साथ सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा नवीन वोटरों और नववधुओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में मनोज सिन्हा, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, सौरभ सिन्हा, जिला समन्वयक रेडक्रास, ओम पाण्डेय, रामेन्द्र, जनपद पंचायत के सीईओ, अभिजीत, कौशलेन्द्र, रूचि, रीना, सोनिका, अनुराधा, प्रमिल लबरे, आदित्य पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।