प्रदेश
UP : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, चचेरे भाई की मौत और भाई-बहन घायल, चालक की तलाश जारी
उरई के आटा थाना क्षेत्र में झांसी-कानपुर हाईवे पर ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार चचेरे भाई की मौत हो गई, जबकि एक भाई व बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शव को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे स्थित चमारी नाला के पास शनिवार की दोपहर कदौरा थाना क्षेत्र के ताहरपुर गांव निवासी गोविंद (30), कल्लू (25), संगीता (35) बाइक से उरई होकर वापस घर लौट रहे थे।
तभी ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद ही कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख राहगीरों ने आटा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने घायल भाई बहन गोविंद व संगीता को जिला अस्पताल पहुंचाया।ट्रक व चालक की तलाश जारीपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक व चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि कल्लू की शादी नहीं हुई थी। वह घर पर ही रहता था। बता दें कि बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए था।