UP : 10 साल का बच्चा स्कूल से लौट खेलने लगा, मां ने डांटा तो गुस्से में फंदा लगाया, सदमे में पूरा परिवार
चौथी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को मां की डांट इतना नागवार लगा कि उसने खौफनाक कदम उठा लिया। खुद को कमरे में बंदकर उसने फांसी लगा ली। बालक के इस कदम से हर कोई स्तब्ध है। घटना सिंगरौली जिले के मोरवाा थाना क्षेत्र की है। पुत्र की मौत से परिवार में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मोरवा पुलिस के मुताबिक एनसीएल कर्मी गुमान सिंह अपने परिवार के साथ एचबी-291 एनसीएल कॉलोनी में रहते हैं। बुधवार शाम उनका पुत्र रिशु उर्फ इंद्रेश सिंह (10) घर पर खेल रहा था। काफी देर तक उसे खेलता देख मां ने डांट लगाते हुए पढ़ाई करने को कहा। इसके बाद रिशु अपने कमरे में गया।
मां बड़े बेटे कर्मवीर के साथ बगल के कमरे में थीं। काफी देर तक रिशु कमरे से बाहर नहीं आया तो रात करीब आठ बजे मां उसे बुलाने पहुंचीं। कमरे के अंदर का दृश्य देख वह सन्न रह गईं। सूचना पर मोरवा के निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने एएसआई जयराम गुप्ता को मौके पर भेजा। पुलिस में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एनसीएल कर्मी गुमान सिंह के दोनों बच्चे क्राइस्ट ज्योति स्कूल के छात्र थे। गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन ने घटना की सूचना पर शोक व्यक्त करते हुए विद्यालय में छुट्टी घोषित कर दिया।