UP : माधोटांडा में बाघ का आतंक, फार्म हाउस की गोशाला में घुसकर गाय को मारा, किसान बाल-बाल बचा
पीलीभीत के बांसखेड़ा गांव के आसपास बाघ की दहशत जारी है। वन विभाग की उदासीनता के बीच बाघ क्षेत्र में कई मवेशी को भी मार चुका है। शनिवार रात क्षेत्र में ही फार्म हाउस की गोशाला में घुसकर बाघ ने गाय को मार डाला। गोशाला में चारपाई पर सो रहा किसान बाल बाल बचा। बाघ की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को कहना है कि विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। दो दिन में बाघ तीन पशुओं का शिकार कर चुका है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे माधोटांडा क्षेत्र के मथना, रानीगंज, बासखेड़ा क्षेत्र में बाघों की दहशत है। दस दिन पूर्व से एक बाघ बांसखेड़ा गांव के आसपास बाघ डेरा जमाए है। शनिवार रात बाघ बांसखेड़ा के निकट सुखदेव सिंह के फार्म हाउस पर पहुंच गया। घर के बाहरी भाग में बनी गोशाला से एक गाय को खींच ले जाकर मार दिया। गोशाला में ही चारपाई डालकर सो रहे किसान सुखदेव बाल बाल बचे।
गांव आसपुर में भी एक मवेशी को माराआसपुर गांव में भी बाघ ने एक मवेशी को मार दिया। खेत में सिंचाई कर रहे आसेराम भी बाल बाल बचे। बाघ क्षेत्र में घूम रहा है। ग्रामीणों ने बाघ का वीडियो भी बनाया है। इलाके में दहशत है। वन दरोगा स्तर के वनकर्मी निगरानी में जुटे हैं। किसान सुखदेव सिंह ने बताया कि वह घर के बाहरी भाग में बनी गोशाला में चारपाई डालकर लेटे थे। शनिवार रात करीब 11 बजे खेतों की ओर से आया बाघ गोशाला में पहुंच गया। पालतू गाय पर हमला कर दिया। दहशत के बीच गए रस्सी तोड़कर गाय भागी। बाघ पीछा करते हुए धन के खेत में गाय को मार गिराया। जानकारी होने पर रविवार सुबह मौके पर भीड़ जमा हो गई। किसान कहना था कि वह चारपाई पर ही लेते थे। ऐसे में बाघ उन पर भी हमला कर सकता था। पूर्व प्रधान बलविंदर सिंह का कहना है कि बाघ क्षेत्र में लगातार दहशत फैलाए हुए हैं। एक के बाद एक मवेशी को मार रहा है। ऐसे में विभाग को जल्द रेस्क्यू कर बाघ को पकड़ना चाहिए, नहीं तो बड़ी घटना हो जाएगी।