advertisement
मध्य प्रदेश

MP : दो दिन से लापता महिला का शव मिला, 15 दिन पहले बनी थी मां, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैंड़ी से हृदयविदारक घटना सामने आई है। दरअसल यहां पर करीब 15 दिन पहले मां बनी एक महिला का शव उसके घर के समीप मौजूद तलैया में मिला है। महिला पिछले दो दिनों से लापता थी, जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस को भी दी थी। वहीं महिला के भाई ने हत्या का संदेह जाहिर किया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैंड़ी निवासी रवि कुशवाहा ने बताया कि विगत 19 सितंबर को उसकी 21 वर्षीय पत्नी रोशनी कुशवाहा ने जिला अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। रवि के मुताबिक मंगलवार 3 अक्टूबर की शाम को रोशनी ने हरी सब्जी खाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उसकी सास ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से मना कर दिया था और इसके बाद सभी लोग सो गए थे। बुधवार की सुबह जब घर के लोग उठे तो रोशनी लापता थी। पहले घर के लोगों को लगा कि वह नित्यक्रिया के लिए गई होगी, लेकिन जब काफी समय तक वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई। खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजन लगातार रोशनी की तलाश कर रहे थे इसी बीच घर के पास मौजूद तलैया में रोशनी का शव उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचीं ओरछा रोड थाना प्रभारी उपमा सिंह ने अपनी मौजूदगी में शव को तलैया से बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेज दिया है।

वहीं, दूसरी ओर इस मामले में मृतका के भाई मुन्ना कुशवाहा निवासी लखनगुवां का कहना है कि दो दिन पूर्व जब वह अपनी बहन से फोन पर बात कर रहा था तब घर में लड़ाई हो रही थी और इसके बाद अचानक मोबाइल बंद हो गया था तथा उसी दिन से रोशनी लापता थी। उसे ससुराल के लोगों द्वारा हत्या किए जाने का संदेह है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, अब मायके वालों का महिला के ससुराल पक्ष पर आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित कर उसकी हत्या की है। इन पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button