गांजा तस्करी करने वाला गिरफ्तार
धमतरी अवैध शराब,गांजा,अवैध कारोबारियों पर लगातार नजर रख कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी थाना मगरलोड एवं सायबर कि टीम द्वारा मेघा मगरलोड मुख्यमार्ग परसवानी चौक ग्राम परसवानी बाहर से आने वाले वाहनों चेंकिग एवं मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जा रही थी।तभी मेघा की तरफ से लाल रंग का मोटर सायकल पलसर कमांक सीजी 05 एजी- 7860 आया उक्त मोटर सायकल में एक व्यक्ति सवार था नाम पता पूछने पर अपना नाम सोहन राम साहू पिता धनऊ राम साहू उम्र 38 वर्ष निवासी खैरझिटी का रहने वाला बताया जिसे मोटर सायकल कि डिग्गी एवं बैग को चेक करना है कहने पर पुलिस के साथ विवाद करने लगा एवं तलाशी देने से मना करने लगा उक्त व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने पूर्ण संदेह होने पर कडाई से पुछताछ करने पर गांजा परिवहन करना स्वीकार किया।पुलिस आगे की कार्रवाई कर सोहन राम साहू पिता धनऊ राम साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम खैरझिटी को न्यायिक रिमांड पर जेल गया है।