advertisement
प्रदेश

UP : रामपुर में बड़ा हादसा: किसान के भूसाघर की कच्ची दीवार गिरी, मलबे में दबने से तीन बच्चों ने दम तोड़ा, दो जख्मी

रामपुर जिले के ग्राम सनकरी निवासी किसान आले हसन के भूसाघर की कच्ची दीवार रविवार की दोपहर को अचानक भर-भराकर गिर गई। इसके मलबे में दबकर गली में खेल रहे इनायत (5) पुत्री जब्बार, अल्तमस (3) पुत्र सद्दाम निवासी ग्राम सनकरी तथा अलीम (3) पुत्र शन्नू निवासी ग्राम उदयपुर मिलक की मौके पर ही मौत हो गई।शारिक (5) पुत्र सत्तार और छोटे की तीन वर्षीय पुत्री अनम गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पांचों बच्चे घर के पास ही खेल रहे थे। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने मलबा हटाकर पांचों को बाहर निकाला। इसमें से दो को अस्पताल भेजा। सूचना पर भोट पुलिस और बिलासपुर तहसीलदार निश्चय कुमार पहुंचे।

तहसीलदार ने बताया सूचना अधिकारियों को भी दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि भूसाघर की दीवार कच्ची थी। संभावना है कि बारिश होने की वजह से और कमजोर हो गई होगी। इसके चलते यह हादसा हुआ है।टाटा मैजिक चालक ने बाइक सवारों को रौंदा, बुजुर्ग की मौतसंभल में फिरोजपुर पुल के नजदीक बाइक सवारों को टाटा मैजिक चालक ने टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव बारीपुर भमरौआ निवासी काशीराम (60) रामशाह की उपचार को जाते समय मौत हो गई। उनका रिश्तेदार मुरादाबाद के हरथला निवासी बबलू की हालत गंभीर हालत है।
यह हादसा उस समय हुआ जब काशीराम अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर संभल एक कोल्ड स्टोरेज जा रहे थे। जैसे ही फिरोजपुर पुल के नजदीक पहुंचे तो टाटा मैजिक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। बेटे सोनू ने बताया कि उनके पिता खेती किसानी करते थे।संभल जाते समय हादसे का शिकार हो गए। मृतक की पत्नी सरोज और चार बेटे व दो बेटी का रोरो कर बुरा हाल है। संभल कोतवाली के प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि टाटा मैजिक को कब्जे में लिया गया है। चालक भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button