advertisement
मध्य प्रदेश

सिरमौर में अखिलेश यादव ने कहा सरकार बनी तो महिलाओं को 6000₹ महीने और देंगे मुफ्त बिजली

रीवा
 सिरमौर में आयोजित विशाल चुनावी रैली में सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी को समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी घोषित करते हुए सामाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं  उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम पर है, मूलभूत सुविधाओं का जबरदस्त अभाव है शिवराज सिंह चौहान पिछले 20 सालों से हवाई घोषणाओं के दम पर सत्ता पर कुंडली मारे बैठे हैं अब जनता उनकी विदाई का मन बना चुकी है और उस घड़ी के लिए बेताब हैं ।

उन्होंने कहा हम इंडिया गठबंधन के बैनर तले देश भर में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं और सरकार बनते ही सबसे पहला काम जातीय जनगणना और महिलाओं की भागीदारी पर करेंगे उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यदि प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो महिलाओं को 6000₹ प्रतिमाह आवास के लिए 4 लाख ₹और हर घर को पूरी तरह मुक्त बिजली दी जाएगी उन्होंने ने रीवा जिले को विकसित करने का वचन देते हुए कहा कि यदि क्षेत्र की जनता लक्ष्मण तिवारी को विधानसभा में भेजती है तो बरदहा घाटी में टनल का निर्माण करके रेल एवं सड़क मार्ग के जरिए मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के आवागमन बेहद सुगम कर दिया जाएगा

इसके निर्माण से प्रयागराज और रीवा की दूरी बेहद कम रह जाएगी उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर हम इसके लिए संसद में आवाज उठाएंगे लक्ष्मण तिवारी ने अखिलेश यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आपके आगमन से बिंध्य का मान बढ़ा है यदि जनता जनार्दन का आशीर्वाद मुझे मिलता है तो मउगंज की तरह सिरमौर त्योथर और जवा को मिलाकर एक नए जिले के गठन का वचन देता हूं लक्ष्मण तिवारी की छवि एक बेबाक और संघर्षशील नेता की रही है जनता के बीच उनकी लोकप्रियता समाजवादी पार्टी की झोली में सिरमौर विधानसभा की सीट लाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button