advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनंदगांव : आयुर्वेद ने लोगो की जिंदगी मे खुशहाली लाई 

राजनंदगांव। साहू सदन टिकरी अर्जुंदा में अल्टोस इंटरप्राइजेज लिमिटेड हेल्थ इस लाइफ के तत्वाधान मे ड्रीम बिल्डिंग सेमिनार का आयोजन  किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कामता साहू के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम हुआ। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने निजी जीवन में दैनिक क्रियाकलापों पर होने वाले उपयोग की सामग्री को आयुर्वेद अल्टोस इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी से प्रोडक्ट को खरीद कर,मार्केट से अपनी दुकान बदलने से, लोगों को घर-घर पहुंच कर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत कंपनी के उद्देश्य को बताएं और आयुर्वेद को अपने जीवन में उतारे।  अल्टोस इंटरप्राइजेज में 5 साल मेहनत करें और 45 साल इंजॉय करें। उन्होंने आगे कहा कि जितनी बड़ी जिम्मेदारी उतनी बड़ी कामयाबी हमें मिलती है। उन्होंने  बताया कि हमें अपने दिनचर्या में बुक पढ़ना चाहिए, सीडी ऑडियो वीडियो मीटिंग सेमिनार एवं अपलाइन के साथ काउंसलिंग से यही सफलता का सूत्र है।श्रीमती कम्मू कोमेंद्र  पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल पहले मैंने एक डिसीजन लिया कि अल्टोस   इंटरप्राइजेज लिमिटेड में काम करने से मुझे लग्जरी कार देश-विदेश यात्रा एवं भारत देश के कोने-कोने में घूमने का सौभाग्य मिला। मैं अपने सपनों के साथ जी रही हूं 45 साल बाहरी दुनिया में  काम  करने से सिर्फ  जरूरत  पूरी होती है।   जबकि 5 साल अल्टोस में काम करने से  वह संसार की सारी भौतिक सुख सुविधा इस कंपनी से प्राप्त हुआ।सत्यभामा तरुण देवांगन ने कहा कि पॉजिटिव माइंड सेट के साथ काम  करें जहां आप अपने लाइफ को देखना चाहते हैं वहां आप पहुंच सकते हैं।बहुर सिंग पटेल, गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि हर इंसान को इनकम की जरूरत होती है उन्होंने कंपनी के फायदे गिनाए  और उन्होंने कंपनी के प्रोडक्ट एयरोफ्लेक्स प्लस के बताया कि वात पित्त कफ को बैलेंस करता है अद्भुत क्वांटिटी से गुनो से भरा हुआ है यह  प्रोडक्ट हर इंसान के लिए अमृत है। प्रेम प्रकाश साहू एवं मिस युनिता  गजपाल ने कंपनी के प्रोफाइल एवं प्रोडक्ट के गुणवत्ता को बताई।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कामता साहू, श्रीमती कम्मू पटेल, बहुर सिंह पटेल ,तरुण देवांगन, सत्य प्रभा देवांगन, गजेंद्र ठाकुर, सियाराम साहू, प्रेम प्राकाश साहू, सीमा ,युनिता गजपाल, लिलिमा,कोमेन्द्र,  गणेश ,हेमेंद्र,उमेश कुमार, मंजूषा मेश्राम, रोमनाथ साहू ,निरशंक दास मानिकपुरी , रूपेंद्र साहू सहित आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Ro No. 13121/ 6 Ro No. 13119/ 8
Ro No. 13121/ 6
Ro No. 13119/ 8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button