MP : रिक्शा चालक ने छात्रा का किया अपहरण, तीन दिन तक कमरे मे बंद रखा, कहा- पुलिस के पास गए तो मार देंगे
उज्जैन में रिक्शा चालक ने छात्रा का अपहरण कर लिया और तीन दिनों तक कमरे में बंद कर रखा। परिजनों ने छात्रा को छुड़ाया और शिकायत करने की बात कहीं। रिक्शा चालक और उसकी मां ने धमकी दी कि पुलिस के पास गये तो जान से मार देगें। चार दिनों बाद छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। महाकाल थाना क्षेत्र में रहने वाली कक्षा 10 वीं की छात्रा 10 सितंबर को घर से कसाईवाड़ा की ओर जा रही थी। उसी दौरान परिचित रिक्शा चलाने वाला अभिमन्यु ठाकुर मिला और साथ चलने को कहा। छात्रा ने मना किया तो जबरन रिक्शा में बैठाकर अपनेन घर ले गया और कमरे में बंद कर दिया। वह शादी का दबाव बना रहा था। अभिमन्यु की मां तीर्थ यात्रा पर गई थी। दो दिनों तक छात्रा को कमरे में बंद कर रखा गया। छात्रा के नहीं मिलने पर परिजनों ने तलाशी शुरू की।
13 सितंबर को अभिमन्यु की मां तीर्थ से लौट आई। इस दौरान जब छात्रा के परिजनों को पता चला कि अभिमन्यु उसे जबरदस्ती ले गया है, तो छात्रा के परिजन महाकाल क्षेत्र में रहने वाले अभिमन्यु के घर पहुंचे और बेटी के बारे में पूछा। अभिमन्यु और उसकी मां ने कहा कि बेटी नहीं मिली तो पुलिस को शिकायत दर्ज करायेगें। दोनों मां-बेटे के शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और छात्रा को छोड़ दिया। दहशत में रहा परिवारचार दिनों तक परिजन और छात्रा दहशत में रहे। देर रात परिजन छात्रा को महाकाल थाने लेकर पहुंचे और घटना बताई। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर दोनों मां-बेटे के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाकर रखने और धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया। टीआई अजय वर्मा के अनुसार छात्रा ने अपने साथ कुछ भी गलत होने से इंकार किया है। युवक और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छात्रा के बयान न्यायालय में दर्ज कराएं जाएंगे।