छत्तीसगढ़रायपुर जिला
रायपुर : सीएम बघेल ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। आज देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है।
उनका जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। वह आज 73 साल के हो गए हैं। पीएम मोदी को दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों से आज जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही है।
वही पीएम मोदी की 73वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को ‘नमो’ ऐप (‘NaMo’ app) पर ‘सेवा पखवाड़ा’ नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया है।
‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के तहत 6 कार्यक्रम को शामिल किया हैं, जिनमें देशवासी भाग ले सकते हैं। इसके जरिए सभी नागरिक पीएम मोदी को बर्थडे विश कर सकते हैं। बता दें कि यह अभियान आज यानि 17 सितंबर को शुरू किया गया और गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।